HDFC Bank Share Price : 2 करोड़ क्रेडिट कार्ड वाला पहला बैंक, खुलासे पर फटाक से चढ़ गया शेयर


HDFC Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक HDFC Bank देश का पहला ऐसा बैंक बन गया जिसके दो करोड़ क्रेडिट कार्ड फोर्स (CIF) में हैं। इसका असर आज बैंक के शेयरों पर भी दिख रहा है। एचडीएफसी बैंक के शेयरों (HDFC Bank Share) की आज जमकर खरीदारी हो रही है। रेड जोन में खुलने के बाद इंट्रा-डे में इसने करीब डेढ़ फीसदी की बढ़त हासिल कर ली। 

HDFC BANK ने 2001 में अपना पहला क्रेडिट कार्ड इश्यू किया था। मार्च 2023 के आंकड़ों के हिसाब से क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा कारोबार (HDFC Bank Share) इसी का है और इसके पास 28.6 फीसदी मार्केट शेयर है।

निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक (HDFC Bank) देश का पहला ऐसा बैंक बन गया जिसके दो करोड़ क्रेडिट कार्ड फोर्स (CIF) में हैं। इसका असर आज बैंक के शेयरों पर भी दिख रहा है। एचडीएफसी बैंक के शेयरों (HDFC Bank Share) की आज जमकर खरीदारी हो रही है। रेड जोन में खुलने के बाद इंट्रा-डे में इसने करीब डेढ़ फीसदी की बढ़त हासिल कर ली। इसके शेयर अभी BSE पर 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 1446.20 रुपये पर हैं। इंट्रा-डे में यह 1448.85 रुपये पर पहुंच गया था और एक कारोबारी दिन पहले यह 1427.60 रुपये (HDFC Bank Share Price) पर बंद हुआ था।

(HDFC Bank)एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड का कारोबार 2001 से शुरू किया था और अपना (HDFC Bank Share) पहला क्रेडिट कार्ड 2001 में लॉन्च किया था। 2017 में इसने 1 करोड के CIF लेवल को पार कर दिया। इसके बाद ठीक 6 साल और 1 महीने में ही इसने 2 करोड़ के CIF लेवल को पार कर दिया। कंपनी ने 23 जनवरी को प्रेस रिलीज के जरिए इसकी जानकारी दी।

(HDFC Bank)एचडीएफसी बैंक ने 2001 में अपना पहला क्रेडिट कार्ड इश्यू किया था। मार्च 2023 के आंकड़ों के हिसाब से क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा कारोबार इसी का है और इसके पास 28.6 फीसदी मार्केट शेयर है। RBI के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक बैंक ने नवंबर में 3.2 लाख कार्ड जोड़े थे और इसके आउटस्टैंडिंग कार्ड की संख्या 1.95 करोड़ पर पहुंच गई। अब HDFC Bank ने प्रेस रिलीज के जरिए खुलासा किया कि यह आंकड़ा 2 करोड़ पर पहुंच गया। बैंक का मंथली कार्ड स्पेंडिंग रेंज 35 हजार से 45 हजार रुपये है। दिसंबर 2023 के आंकड़ों के मुताबिक कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन और क्रेडिट कार्ड समेत इसके पेमेंट बिजनेस की रिटेल एसेट्स में 8 फीसदी हिस्सेदारी है।

कैसे करें Share Market में Invest -

अगर आप चाहते हैं शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना तो यह बेहद ही आसान है और कुछ ऐप (Apps) इसे और भी आसान बना रहे हैं। फिलहाल AngelOne App शेयर मार्केट (Share Market) में इन्वेस्ट करने के लिए बेहतर ऐप सबित हो रहा है और इसके माध्यम से आप आसानी से शेयर मार्केट (Share Market) में इन्वेस्ट कर सकते हैं यानी कि शेयर खरीद (Buy Share) और बेच (Sell Share) सकते हैं। नीचे हम इस ऐप का लिंक दे रहे हैं आप चाहे तो डाउनलोड कर अपना अकाउंट बनाकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट (Invest In Share Market) कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखना है कि अकाउंट बनाने के साथ ही आपको कुछ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना होता है जो बेहद ही आसान है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट (Invest In Share Market) करना है जोखिम भरा हो सकता है और जो भी कदम आप उठाने जा रहे हैं वह आप अपने जोखिम पर ही उठाएंगे। नीचे दिए गए लिंक से AngelOne App डाउनलोड करने पर आपको ₹15000 तक का फ्री में फायदा मिल जाएगा जिसे आप Share Market में Invest कर सकते हैं।

AngelOne App Download : Link (KYC करना होगा जरूरी, मिलेगा ₹15000 तक)

Earn Money Online App : एक विशेष बात जिसका रखें ध्यान -

अगर आप चाहते हैं कि आपको मुफ्त में ₹15000 या इससे अधिक का फायदा हो तो ऐप में रजिस्टर करने के बाद आपको अपनी KYC को पूरा करना होगा। KYC पूरा करने के तत्काल बाद आपको ₹15000 या इससे अधिक का फायदा मिलेगा। KYC करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड चाहिए होगा।

AngelOne App Download : Link (KYC करना होगा जरूरी, मिलेगा ₹15000 तक)

वैसे आप इस ऐप के साथ अपना इन्वेस्टमेंट (Invest in Share Market) जरूर करें और शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना आजकल हर किसी के लिए आसान है। इन्वेस्टमेंट (Investment) अपने रिस्क पर करें लेकिन हम आपको यही सलाह देंगे कि बढ़ती दुनिया के साथ आप भी कदम से कदम मिलाकर जरूर चलिए।

AngelOne App Download : Link (KYC करना होगा जरूरी, मिलेगा ₹15000 तक)
Previous Post Next Post



ध्यान दें : यहाँ प्रकाशित आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें या आपमे रिस्क पर निर्णय लें। शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है।



फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT